गाज़ियाबाद निगम स्वच्छता व स्मार्ट सिटी में शामिल होने की कोशिशों में काम करने का दावा करता है लेकिन निगम सफाई व्यवस्था को ही पटरी पर नहीं ला पा रहा।
सड़कों के किनारे लग रहे कूड़े के ढेर से गंदगी फैलने के साथ ही बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है।
सड़कों के किनारे कई कई दिन कूड़ा नहीं हटने से स्थानीय दुकानदारों व जनता को काफी परेशानी आती है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमने कई बार निगम में शिकायत की है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है। कई हफ्तों से सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। बीते कई दिनों से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
कूड़ा जमा होने से लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में स्मार्ट सिटी तो दूर की बात है, स्वच्छ शहर भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां पर कस्टमर भी आने से बचते हैं।
हम दुकानदार अपनी दुकान के अंदर भी नहीं बैठ सकते और इस कूड़े की बदबू हमारी दुकान के अंदर तक आती है और दुकान पर बैठना भी मुश्किल होता है।