(गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)
गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम इन दिनों काफी सावधानी बरत रहा है। नगर आयुक्त दिनेश चंद ने सभी मिलने जुलने वाले चाहे वह कर्मचारी हो, अधिकारी हो सभी की फर्मों मशीन से टेस्टिंग की गई उसके बाद ही उन्होंने लोगों से बातचीत की। इतना ही नहीं नगर निगम में हर आने जाने वालों को सैनिटाइजर इस्तेमाल करना कंपलसरी कर दिया गया।
जो भी सैनिटाइजर इस्तेमाल नहीं करेगा उसको नगर निगम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सारे नगर निगम में दवाई का छिड़काव किया गया है, पूरे नगर निगम को चाहे वह कर्मचारी हो या सभी अधिकारियों के कमरों में लगातार छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि कोरोनावायरस ना फैल पाए या अगर कोई कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नगर निगम में दाखिल होता है तो उसका असर ना हो।
नगर आयुक्त दिनेश चंद का कहना है कि, इलाज से सावधानी अच्छी होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी आने जाने वालों को सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी का मशीन से चेकअप हो रहा है इसके अलावा पूरे नगर निगम की बिल्डिंग के अंदर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण न फैले।