{ प्रवीण की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया गया है।
दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस रोज़ बढ़ते जा रहे है वही इसका असर गाजियाबाद और नॉएडा पर भी हो रहा है।
पहले भी इसी बॉर्डर को सील किया गया था और सिर्फ कुछ लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी। आज एक बार फिर बॉर्डर सील करने से गाड़ियों का लम्बा चौड़ा जाम लग गया है।
गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मोहन नगर चौराहे पर रोक दिया गया और बिना पास के वाहनों को मोहन नगर से आगे प्रवेश नहीं करने दिया।
इसके अलावा जो लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे उनका चालान किया गया है। दरअसल जनपद के डीएम के साफ़ आदेश है की जिनके पास पास है उन्ही को अंदर आने दिया जाएगा उसके सिवा किसी को परमिशन नहीं है।
मौके पर सीओ राकेश मिश्रा साहिबाबाद थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद है और कड़ी निगरानी कर रहे है।