{ गाजियाबाद से प्रवीण की रिपोर्ट }
गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है, कि उन्होंने खुद को एक्टिव क्वॉरेंटाइन कर लिया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को एक्टिव क्वॉरेंटाइन होने की हिदायत दी गई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी आइसोलेशन सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायज़ा लेते हैं।
एक्टिव क्वॉरेंटाइन का मतलब ये है कि काम सुचारू रूप से करते रहेंगे। लेकिन फैमिली से दूरी बनाए रखेंगे।
फिलहाल सीएमओ समेत कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, घर की बजाय होटल में रह रहे हैं।