ज़िलाधिकारी अजय शंकर ने गाजियाबाद जनपद में स्थित वैशाली के सभी नौ सेक्टर्स को सील कर दिया है।
आज से वैशाली में सेक्टर स्कीम प्रभावी हो जायेगी। इसी के साथ अब कोई भी बाहरी इन सेक्टर्स में प्रवेश नहीं कर पायेगा।
वैशाली से नोएडा और दिल्ली काम करने के लिए जाने वालों से कहा गया है कि वे जहां तक हो सके घर पर ही रहें।
आपको बता दे, की सिर्फ वैशाली से कुल 31 कोरोना के मरीज मिल चुके है। 31 पोज़िटिव केस मिलने के बाद ज़िलाधिकारी ने सेक्टर स्कीम लागू करने के आदेश दिए थे।
हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी और स्वास्थ विभाग के पैरामैडिकल स्टाफ होंगे।
ज्ञात हो, दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर अभी भी सील है। इसके बारे में खुद सीएम योगी ने कहा था कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर को खोलने का फैसला नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी करेंगे।