1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज देश महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के जीवन को सत्य, सद्भाव और समानता का प्रतीक बताते हुए उन्हें प्रेरणापुंज करार दिया।

By: Rekha 
Updated:
Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज देश महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के जीवन को सत्य, सद्भाव और समानता का प्रतीक बताते हुए उन्हें प्रेरणापुंज करार दिया।

पीएम मोदी और शास्त्री जी को नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को आज भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।”

इसके बाद प्रधानमंत्री ने राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

शास्त्री जी की सादगी को याद किया
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।” मोदी ने विजय घाट जाकर शास्त्री जी को भी पुष्पांजलि अर्पित की।

गांधी और शास्त्री की विरासत
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था, और उनके योगदान को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांतों को आज भी विश्व भर में सम्मानित किया जाता है।

वहीं, लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया था, जो आज भी देश के जवानों और किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।

राजघाट में श्रद्धांजलि समारोह
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...