रविवार को ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट के दिग्गज चालक स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मॉस के निधन की जानकारी उनकी पत्नी सुसी मॉस ने दी। बता दे, स्टर्लिंग मॉस अपने 14 साल के करिअर में कभी फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत पाए, बावजूद इसके उन्होंने अपने करिअर में अलग-अलग तरह की 529 मोटर रेस में भाग लिया, जिसमें 212 में जीत दर्ज की थी।
बताते चले, 212 रेस में से स्टर्लिंग ने 16 फॉर्मूला वन रेस भी जीती थी। साल 1955 में मॉस ने अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस ब्रिटिश ग्रां प्रि में मर्सिडीज के ड्राइवर के रूप में जीती। इसके साथ ही स्टर्लिंग मॉस यह ट्रॉफी जीतने वाले पहले ब्रिटिश ड्राइवर बने थे।