रिपोर्ट: नंदनी तोदी
वाराणसी: केंद्र के कृषि कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को आज 72 दिन पूरे हो गए हैं। कई बैठकों के बाद भी अभी कोई नतीजा सामने नहीं आया है। इसी बीच अब किसानों के समर्थन में वाराणसी में सपा के पूर्व पार्षद सामने आएं है।
दरअसल, शुक्रवार को मिसिर पोखरा मोहल्ले के निवासी और सपा के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अपने घर के बाहर किसानों के समर्थन में और कृषि कानूनों के विरोध में किलेबंदी कर दी। उन्होंने दिल्ली बॉर्डर की तरह कीलें बिछाईं और कटीले तार लगाकर पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा है- NO ENTRY FOR BJP।
इसी को लेकर पूर्व पार्षद ने बताया कि वे दिल्ली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की तरह अपने घर के बाहर किलाबंदी की है। उन्होंने कहा, “70 दिनों से ज्यादा हो गए हैं। ठंड में किसान आंदोलन कर रहे है। सरकार बातचीत के बजाय उनको रोकने के लिए कीलें बिछवा रही हैं। किसान देश के अन्नदाता है। उनका अपमान हम सहन नही करेंगे। इसीलिए बीजेपी नेताओं का प्रवेश ही घर मे वर्जित कर दिया है। मेरा पूरा परिवार किसानों का समर्थन करता है। किसानों की बॉर्डर पर मौतें हो रही है। जिद्द पर अड़ी मोदी सरकार झुकने के बजाय दमनकारी नीतियों को अपना रही हैं।”