1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस को कोर्ट से मिली राहत

महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस को कोर्ट से मिली राहत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस को कोर्ट से मिली राहत

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्ममंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर की एक अदालत पहुंचे। उन्होंने 2014 के चुनावी हलफनामे में कथित तौर पर अपने खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं किया था, जिसके संबंध में वो आज कोर्ट के समक्ष पेश हुए। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि, समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसा करना बिल्कुल शोभा नहीं देता है।

कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में पंद्रह हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इस दौरान पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि, वह कोर्ट के इस आदेश का हमेशा पालन करते रहेंगे और दोबारा यह गलती नहीं करेंगे। हमारे देश में कोर्ट के फैसले का हर किसी ने सम्मान किया है और मैं भी इस बात का आगे से ध्यान रखूंगा।

बता दें कि, वकील सतीश यूके द्वारा दायर की गई शिकायत में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्ममंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2014 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए हलफनामे में उनके खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों का ब्योरा नहीं दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...