कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई अब अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। गुरुवार को उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते गुरुवार को उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
85 वर्षीय गोगोई 26 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी।
I have been tested Covid 19 positive yesterday. People who came in contact with me during Last few days they should go for Covid test immediately.
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) August 26, 2020
जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण से ठीक होने क बाद भी वह कुछ दिन गोगोई अस्पताल में भर्ती रहे।
अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने कहा कि गोगोई पहले से ही कई बीमारियों की चपेट में हैं और फेफड़ों में कुछ परेशानी होने के साथ ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
उन्होंने कहा हालांकि गोगोई की हालत स्थिर है और हम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं. इस समय वह ऑक्सीजन पर हैं।’
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो हम उन्हें दिल्ली ले जाने को तैयार हैं। मैंने पहले ही उनके बेटे गौरव गोगोई से बात कर ली है। जीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा गोगोई फिलहाल बात करने की स्थिति में हैं लेकिन काफी थके हुए हैं। हम उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं।