1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज चीनी और रूसी समकक्षों से करेंगे बात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज चीनी और रूसी समकक्षों से करेंगे बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज चीनी और रूसी समकक्षों से करेंगे बात

सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत-चीन और रूस के बीच त्रिपक्षीय वार्ता मंगलवार को होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करेंगे। गलवां घाटी की घटना के बाद भारत और चीन के विदेश मंत्री पहली बार आमने-सामने होंगे।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी करेंगे। रूस चाहता है कि दोनों देश अपने सीमा विवाद को बातचीत से सुलझाएं। यह बातचीत तब होनी है, जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से रूस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि यह तीनों देशों के एकसाथ आने का बेहतरीन अवसर है। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक में 7200 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) बनाने पर भी बात हो सकती है। इस कॉरिडोर से भारत, ईरान, अफगानिस्तान और मध्य एशिया यूरोप से जुड़ सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...