1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाकंभरी नदी में आई बाढ़, कई वाहन बहे….

शाकंभरी नदी में आई बाढ़, कई वाहन बहे….

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शाकंभरी नदी में आई बाढ़, कई वाहन बहे….

शिवालिक पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. शाकुंभरी नदी में अचानक बाढ़ आने से अफरा-तफरी मच गई. कई वाहन पानी के तेज धार में बह गए जबकि श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पानी किस तरीके से वाहनों को अपने साथ बहा ले जा रहा है.

दरअसल शिवालिक पहाड़ियों में हो रही बारिश से जनपद सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकुंभरी नदी में अचानक पानी आ गया. पानी आने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और दुकानदारों में भगदड़ मच गई. लोगों ने इधर-उधर दौड़कर अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं देवी दर्शनों के लिए आए कई श्रद्धालु पानी की तेज धार में बह गए. आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर की बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां दर्जनों बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों के माथे की शिकन भी बढ़ जाती है क्योंकि बरसाती नदियों में पानी आने से कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.  शिवालिक पर्वत श्रंखलाओं और इलाकों में तेज बारिश के बाद नदियों में पानी आ गया. शाकुम्भरी नदी में अचानक बाढ़ आने से हड़कंप मच गया. बाढ़ आने से वाहनों का आवागमन भी थम गया, कई वाहन चालकों ने पानी के बीच निकलने का प्रयास किया तो उनके वाहन फंस गए.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...