रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की अंगूठे की चोट से बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में उनके दाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी थी जिसमें पांच टांके आए हैं।
टीम के फिजियो इवान ने कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब तक पूरी तरह अगले मैच के लिए फिट हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि चार साल पहले विराट के हाथ पर चोट लगी थी तब हमने टांके लगाए थे और विराट ने उसके तुरंत बाद शतक लगाया था लेकिन आप दो चोटों की तुलना नहीं कर सकते।
वैसे भी सैनी की चोट उनके बॉलिंग करने वाले हाथ पर लगी है तो उस पर दबाव पड़ेगा। आपको बता दें कि सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नवदीप सैनी का चयन किया गया है और उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए चुना गया है।
नवदीप सैनी बैंगलोर के लिए काफी किफायती गेंदबाज़ी करते हैं, उनका इकॉनमी काफी कम रहता है। ऐसे में उनका टीम में न होना बैंगलोर पर भारी पड़ सकता है।