निर्देशक करण जोहर ने विजय सेथूपति और विक्रांत मेस्सी की फिल्म ‘मुंबईकर’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। वर्ष 2021 बॉलीवुड के लिए नए अवसर लेकर आया है।
निर्देशक एसएस राजामौली के बाद अब करण जोहर ने नई फिल्म की घोषणा की हैl उन्होंने फिल्म ‘मुंबईकर’ का पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी और मुंबई के पहलुओं को उजागर करेगीl सोशल मीडिया पर करण जोहर ने फिल्म का पोस्टर जारी किया है।
करण जोहर ने फिल्म में एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव होने की भी बात कही हैl ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘गली ब्वॉय’ के बाद फिल्म में मुंबई को एक नए अंदाज में देखने का अवसर मिलेगाl इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी संतोष सिवान ने किया है।
Promises to be a stunning cinematic experience! A @santoshsivan film!!! @VijaySethuOffl @masseysahib #tanyamaniktala #hridhuharoon #sanjaymishra @RanvirShorey #sachinkhedekar my best wishes to this exceptionally talented team of artists! pic.twitter.com/V15qQZC1DN
— Karan Johar (@karanjohar) January 1, 2021
करण जोहर ने कहा, ‘मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूंl सिनेमा के दो जेंटलमैन साथ काम कर रहे है और मैं दोनों को पसंद करता हूं। एक है सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान और दूसरे हैं विजय सेथूपति सरl उनके काम की सराहना सभी करते हैं। दोनों जेंटलमैन साथ आए हैं और उन्होंने मुझे इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने का अवसर दिया हैl मैं इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।’
वहीं संतोष सिवान ने इस बारे में बताया, ‘हर शहर की अपनी खूबसूरती होती हैl यह बात मुंबई पर भी लागू होती है। मुंबई में एक चुंबकीय आकर्षण है।
इसके चलते पूरे भारत से लोग यहां आते हैंl वह कई क्षेत्र और कई धर्मों के होते हैं। यह सपनों को पूरा करने का शहर हैl कंक्रीट जंगल के बीच कईयों का दिल धड़कता हैं। मुंबई मेट्रो शहर हो सकता है लेकिन मुंबईकर के लिए एक भावना है।