बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद शोजिब ने 21 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है।
बांग्लादेश के उभरते सितारे शोजिब एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जो आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लिए खेले थे। उन्होंने बांग्लादेश के लिए तीन यूथ वनडे मैच भी खेले थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने कहा – ” मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं काफी दुखी हूं। शोजिब एक सलामी बल्लेबाज और मीडियम पेसर थे। ”
बांग्लादेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर तनुमोय घोष ने शोजिब के बार में कहा – ” मैं हमेशा मानता था कि वह लंबे समय तक खेल सकता है क्योंकि वह अकादमी में इतनी मेहनत कर रहा था। शोजिब के साथ जो हुआ, उसे जानकर बेहद दुख है। “