{ फ़िरोज़ाबाद से दिव्यांशु पुरी की रिपोर्ट}
शुक्रवार को फ़िरोज़ाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव केश 79 हो गए है, बढते आकड़ो को लेकर प्रशासन चिंतित है। वही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो की भी कमी नही है।
लॉक डाउन का उलंघन करने वालो फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने सबक सिखया, बिना एमरजेंसी के सड़क पर निकल रहे लोगो को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उठक बैठक लगवाई।