रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते भीषण हादसे की खबर सामने आयी है । घटना में करीब 12 वाहन की टक्कर हो गयी है । हादसे में कई लोग घायल हो गए है । हालांकि, घायल होने वालों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है । इसके अलावा हादसे में किसी यात्री की मौत की खबर अभी तक नहीं आयी है ।
घटना यूपी के फिरोजाबाद जिले की है । जहां कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी और फिरोजाबाद की सीमा के पास करीब 12 वाहन की आपस में टक्कर हो गयी । टक्कर में दो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं । इन वाहनों में अभी यात्री फंसे हुए हैं। कोहरा इतना भीषण था कि एक के बाद एक 12 वाहनों की टक्कर होती गयी ।
सूचना मिलने पर मैनपुरी और फिरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है । पुलिस घायल यात्रियों को रेस्कयू कर वाहनों से निकाल रही है । घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है । जहां से कई घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया हैं । पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए घटनास्थल पर क्रेन मंगाई गई है । जानकारी के मुताबिर, सभी वाहन आगरा से लखनऊ जा रहे थे ।