Loksabha Election: मध्यप्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. बैतूल लोकसभा में मतदान के बाद पोलिंग अधिकारियों और ईवीएम मशीन ले जा रही बस में अचानक आग लग गई थी. इस घटना में कई ईवीएम मशीने जलकर राख हो गई थी. इस हादसे में बस ड्राइवर और सभी मतदान अधिकारी सुरक्षित बच गए थे, लेकिन कई ईवीएम मशीने जलकर राख हो गई थी.
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि घटना मंगलवार 7 मई की रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई. बस में चिंगारी की वजह से आग लगी, लेकिन इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. कलेक्टर के अनुसार आग की घटना से चार मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गईं है, जिनमें बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 शामिल हैं.
सीईओ को रिपोर्ट भेज रहे हैं
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों की कुछ सामग्री जली है. मतदान दल सुरक्षित हैं. लोग कांच तोड़कर बस से निकले. एक कर्मचारी को चोट आई है. दो मतदान केंद्र की मशीनें सुरक्षित हैं. चार केंद्रों में से कुछ की मशीनें और वीवी पैट जली हैं. चुनाव आयोग और सीईओ मध्यप्रदेश को रिपोर्ट भेज रहे हैं. ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट दी है. आयोग से निर्देश आने के बाद चार मतदान केंद्रों को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा.
चलती बस के गियर बॉक्स में लगी आग
चलती बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी. आग देख ड्राइवर प्रकाश ने मतदानकर्मियों को तत्काल नीचे उतरने को कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया. कर्मचारियों ने भी बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई. बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे. कुछ टीम की EVM जल गईं. कुछ वीवी पैट, मत पत्र, सील भी जल गईं.
आग के पीछे किसी की कोई दुर्भावना नहीं
कलेक्टर का कहना है कि बस लंबा सफर तय कर चुकी थी. अचानक स्टीयरिंग और इंजन के पास आग लगी और तेजी से फैल गई. यह सामान्य घटना है. इसके पीछे किसी की कोई दुर्भावना नहीं थी, इसलिए किसी की जिम्मेदारी भी तय नहीं कर सकते. बस नई थी, इसलिए ड्राइवर और बस मालिक को कोई दोष नहीं दे सकते.
मध्यप्रदेश में 60% से अधिक हुआ वोटिंग
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया है. तीसरे फेस में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. एमपी की 9 सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (Third Phase Voting Percentage) हुई है. राजगढ़ लोकसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में बीते 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, आम चुनाव 2024 के तीसरे फेस में राजगढ़ लोकसभा (Rajgarh Lok Sabha Seat Voting Percentage) में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम भिंड लोकसभा सीट (Bhind Lok Sabha Seat Voting Percentage) पर मतदान हुआ हैं. आइए एक नजर डालते हैं लोकसभावार आंकड़ों पर…
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में बीते 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया. इस सीट पर लगभग 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आंकड़े….