रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बजट में खास इंतजाम किया है। आपको बता दें कि सरकार ने इस बजट में कई बड़े बदलाव किये हैं। सरकार ने स्वास्थ्य और लोक कल्याण के लिए खास इंतजाम किया है। आइये जानते हैं इस साल के बजट की 7 बड़ी बातें, जो सीधा आप पर असर करेगी।
1 सरकार ने इनकम टैक्ट स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। कुछ मामलों में सरकार की तरफ से थोड़ी राहत दी गई है। 75 साल से ऊपर के पेंशनधारियों को टैक्स रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा। वहीं सरकार ने एलान किया कि टैक्स रिअसेसमेंट 6 साल और गंभीर मामलों में 10 साल बाद भी केस खोले जा सकते थे। जिसको घटाकर सरकार ने अब 3 साल कर दिया है।
2 इस साल के बजट में सरकार ने कृषि और इंफ्रा सेस लगाने का एलान किया है।
3 पेट्रोल पर सरकार ने इशारा कर दिया है कि पेट्रोल और मंहगा हो सकता है। सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया है। वहीं सरकार ने इस साल के बजट में डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का एलान किया है।
4 बैंक डूबने पर सरकार ने इस साल के बजट में खास इंतजाम किया है। अगर कोई भी बैंक डूबता है तो अब आपके 5 लाख रुपये सुरक्षित रहेंगे। जबकि पहले एक लाख रुपये ही सुरक्षित रहते थे।
5 सरकार ने एयर इंडिया को बेंचने का फैसला किया है। आपको बता दें कि काफी जोर आजमाइश करने के बाद एयर इंडिया को घाटे से उबारने का प्रयास किया गया। अंत में सरकार ने इस साल के बजट सत्र में एलान कर दिया कि इसको बेंचा जायेगा।
6 इस साल के बजट में सरकार ने LIC में IPO लाने का फैसला किया है। IPO का मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफर होता है। एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के संबंध में LIC को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सूचीबद्ध किया गया जिसके बाद सरकार ने आईपीओ लाने की घोषणा की है।
7 सरकार ने इस साल के बजट में रेलवे को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है। वहीं सड़क परिवहन को 1 लाख 18 हजार रुपये का अवंटन किया है। MSME सेक्टर के लिए सरकार ने 15 हजार 700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
8 सरकार ने सड़क परिवहन के लिए साल 2022 तक 8 हजार 5 सौ किलो मीटर रोड का ठेका देने का एलान किया। वहीं भारतमाला में 3000 KM रोड बनाने का लक्ष्य रखा है। तमिलनाडु, 3500 KM हाईवे बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं केरल के लिए 1100 KM हाईवे का काम करने का एलान किया केरल में परिवहन पर 65,000 करोड़ रु. खर्च करने का आवंटन किया है।