फतेहपुर के थरियांवथाना क्षेत्र के मलईपुर मजरे मुरांव निवासी प्रेमचंद्र रैदास की पुत्री कल्पना देवी की बारात सोमवार को सकूलपुर हुसेनगंज से आयी थी। बरातियों से भरी बस निकलने से गांव के बाहर नहर की जर्जर पुलिया टूट गई।
जिससे बस टूटी पुलिया में लटक गई और पलटने से बची। बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में आधा सैकड़ा से अधिक बाराती सवार थे।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया काफी दिनों से जर्जर थी। मरमम्त न होने से पुलिया टूट गयी। हालांकि बस सवार छः बारातियों को हल्की चोटें आईं है।
बाकी बाराती बाल- बाल बचे। बाराती राजकरन, जयकरन, विजयपाल, रामकिशुन, दयाराम, संतोष ने बताया कि बस बारातियों से फुल थी। जिससे पुलिया टूट गयी।
बारात मालिक ने दूसरी बस से बारातियों को घर भेजा। सुबह क्रेन के सहारे से बस को सुरक्षित निकाला गया है।