1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम से जुडेंगे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, फिटनेस टेस्ट में हुए पास

भारतीय टीम से जुडेंगे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, फिटनेस टेस्ट में हुए पास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय टीम के लिए खुशखबरी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होनो वाली 2 मैचों की सीरीज से पहले इशांत शर्मा टीम के साथ जुड़ सकते है।

सूत्रो के हवाले से खबर आई कि उन्होंने कहा, ‘इशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।’

बता दें कि, इशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रोफी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी। जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी। जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा था, कि तेज इशांत न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि चोट के चलते उन्हें छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई।

उन्होंने कहा था, ‘उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं। जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वह कब ठीक तरह से चल सकते हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...