{ सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान गरीब,असहाय व जरूरतमंद परिवारों को प्रदान करने हेतु फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज की पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष, प्रमुख समाजसेविका व वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथिलेश अग्रवाल के आवाहन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा सी पी गेस्ट हाउस में तैयार किए गए खाद्यान्न सामग्री के दो हजार पैकेट कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को सौंपे गए।
कोरोना महामारी कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के साथ साथ कायमगंज की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व व्यापारीगण पूरी दमदारी से जुटे हुए हैं।
लाॅक डाउन लागू होने के उपरान्त से कायमगंज की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से नगर व क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को लगातार व्यापक स्तर पर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नगर के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू , सत्यप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायन अग्रवाल,कायमगंज की पूर्व चेयरमैन प्रमुख समाजसेविका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,चेयरमैन सुनील चक,जेसीआई कायमगंज ग्रेटर के पदाधिकारी पवन गुप्ता,मनोज कौशल, नीरज अग्रवाल,संजय अग्रवाल मुन्ना।
अभिषेक अग्रवाल, संजय बंसल, लायन्स क्लब के अध्यक्ष बलबीर सिंह गंगवार,सचिव अखिलेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष दिनेश गंगवार,ब्रजेश कुमार गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, व्यापार मण्डल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री अमित सेठ सहित संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा आपस में सहयोग कर सी पी गेस्ट हाउस में तैयार किए गए खाद्यान्न सामग्री के दो हजार पैकेट गरीबों को वितरित करने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को सौंपे गए।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथिलेश अग्रवाल के बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को सौंपे गए खाद्यान्न सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा,चावल,दाल,चीनी,मसाले व आलू आदि आवश्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है।
खाद्यान्न सामग्री के पैकेट सुपुर्दगी में लेने के उपरांत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने उक्त सभी समाज सेवियो,संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा किए गये प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा प्रदान किए गये खाद्यान्न सामग्री के पैकेट समाज के उन गरीब व असहाय लोगों को वितरित किए जाएंगे जो अभी तक किसी भी राहत से बंचित रहे हैं।
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेत्री व प्रमुख समाजसेविका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने समाज के सभी गरीब व असहाय परिवारो की मदद के उद्देश्य से समाजसेवियों व व्यापारियों के सहयोग यह दो हजार खाद्यान्न सामग्री के पैकेट तैयार कराये गये हैं।’
उनका उद्देश्य समाज के हर उस मध्यम वर्ग की भी मदद करना है जो शर्म से न किसी से मदद मांग सकता है और न ही उसे किसी तरह की राहत शासन व प्रशासन की तरफ से अभी तक मिली है।
डाॅ मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक वह तीन हजार से अधिक गरीब व असहाय परिवारो को राहत सामग्री वितरित कर चुकी हैं तथा उनके द्वारा नगर व क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्य अनवरत चल रहा है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर, चेयरमैन सुनील चक, प्रमुख समाजसेविका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायन अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, पवन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, मनोज कौशल, संजय बंसल अभिषेक अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।