1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने मन्दिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने मन्दिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने मन्दिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

{ सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद जनपद के पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने कोतवाली फर्रुखाबाद अंतर्गत मन्दिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जायजा लेने के दौरान सम्बन्धित को कोविड-19 लाॅक डाउन के दृष्टिगत शासन द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने निर्देशित किया।

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र द्वारा नगर क्षेत्र में सुरक्षार्थ पैदल भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा सङक पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि बिना बजह आप लोग घर से बाहर न निकले।

सभी दुकानदार एवं ग्राहक मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कर कोविड-19 लाॅक डाउन के नियमों का पालन शत-प्रतिशत पालन करें।

बिना मास्क लगाये पाये जाने पर अर्थदंड के साथ साथ विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
वहीं कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय नगर में पैदल भ्रमण कर मास्क न लगाने वाले 38 लोगों का चालान कर 3 हजार 8 सौ रुपये शमन शुल्क बसूला गया।

प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय द्वारा मास्क न वालोँ के चालान कर अर्थदंड बसूल किए जाने से हङकम्प मच गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...