राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य फर्रुखाबाद जनपद के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया, वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी पी के उपाध्याय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण महाभियान -2020 के अन्तर्गत ग्राम सबलपुर में पोधे रोपित कर पंचवटी की स्थापना की।
इस अवसर पर वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण महाभियान के तहत फर्रुखाबाद जनपद को प्राप्त लक्ष्य 28 लाख 36 हजार 910 के सापेक्ष जनपद में आज एक साथ सभी विभागों द्वारा 31 लाख 19 हज़ार 216 पौधे लगाकर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण महाभियान के दौरान नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता द्वारा ग्राम पिथनापुर में भी पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने ग्राम पिथनापुर में पौधों को सुरक्षित रखने हेतु फैंसिग एवं पौधों में पानी लगाने हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराने के खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय को निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने कायमगंज मार्ग पर वन विभाग द्वारा सङक के दोनों ओर 05 किलोमीटर तक 3125 पौधे लगाकर बनाई गई ग्रीन बैल्ट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सङक के दोनों तरफ सुव्यवस्थित तरीके से पौधे लगाकर बनाई गई ग्रीन बैल्ट देखकर नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने भारी प्रशन्नता व्यक्त कर वन विभाग के अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।