1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : शासन द्वारा नामित सभासदों को कायमगंज के चेयरमैन ने दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद : शासन द्वारा नामित सभासदों को कायमगंज के चेयरमैन ने दिलाई शपथ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : शासन द्वारा नामित सभासदों को कायमगंज के चेयरमैन ने दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज नगरपालिका परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन डाॅ मिथिलेश अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर की मौजूदगी में कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक ने शासन द्वारा नामित सभासदों अर्चना चौहान, मंजू अग्रवाल, आदेश अग्निहोत्री, सुरेन्द्र कठेरिया व अमित राठौर पिंटू को शपथग्रहण कराई।

शपथ ग्रहण करने के उपरांत सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, चेयरमैन सुनील चक, अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर व प्रधान लिपिक रामभवन यादव ने सभी नामित सभासदों को माल्यार्पण कर व फूलों का बुके भेटकर वधाई दी।

समारोह में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व चेयरमैन डाॅ मिथिलेश अग्रवाल ने नामित सभासदों को उपहार भेंट कर बधाई दी।

समारोह के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा वहां पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद तिवारी, कन्हैया लाल गुप्ता, अनूप मिश्रा, शिवांग रस्तोगी, राजमंगल दीक्षित, किशनू चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, विनय अग्रवाल, प्रिया गुप्ता सहित तमाम भाजपा नेताओं को अंगवस्त्र ओढाकर चेयरमैन सुनील चक द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन के उपरांत वहां पर आयोजित सुरुचिपूर्ण भोज कार्यक्रम में सभी अतिथियों, आगंतुकों,सभासदों एवं पालिका कर्मियों ने सुरुचिपूर्ण भोजन का लुत्फ लिया।
समारोह के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...