1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों से की घरों में ही रहने कीं अपील, पढ़िए

फर्रुखाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों से की घरों में ही रहने कीं अपील, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों से की घरों में ही रहने कीं अपील, पढ़िए

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

लाॅक डाउन के दृष्टिगत फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर व प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर सभी नगरवासियों को जागरूक कर अपील करते हुए कहा कि 21 दिन लाॅक डाउन के दौरान सभी व्यापारी,दुकानदार व नगरवासी घर से बाहर न निकलें।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने कहा कि दैनिक उपयोग के सामान सब्जी,दूध व खाद्य सामानों को वार्ड,गली व मोहल्लों में भेजा जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने नगरवासियों से घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि नगर के सभी मोहल्लों में ठेली वालों के माध्यम से सब्जी,दूध व सभी खाद्य सामानों की आपूर्ति निर्धारित मूल्य पर सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दी गई है। सभी आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित मूल्य पर सुचारु रूप से घर-घर उपलब्ध कराने हेतु नगरपालिका के सहयोग से व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है।

प्रशासन द्वारा नगरवासियों को घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रशासन द्वारा कायमगंज नगरपालिका परिषद के सहयोग से कायमगंज के कादरी कन्फेक्शनरी ज्ञान दूध वाले के द्वारा आपकी एक फोन काल पर ही घर पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे दूध का पैकेट,घी,मक्खन,आटा, दाल, चावल, मसालों सहित सहित सभी राशन सामग्री उचित दर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

उक्त प्रयास का उद्देश्य आम नागरिकों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को घर पर ही उपलब्ध कराना व आम नागरिकों को घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करना है। वहीं लाॅक डाउन होने के उपरान्त फल व सब्जियों के दामों में दुकानदारों द्वारा भारी बढ़ोत्तरी कर दिए जाने की जानकारी मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी के निर्देश पर नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर व मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने फल व सब्जी की दुकानों पर अचानक पहुंच कर बिक्री हो रही सब्जी के रेटों के बारे जानकारी की।

जानकारी के दौरान सब्जी दुकानदार कुछ एक सब्जियों को छोड़कर सभी सब्जियां पूर्व के भाव में ही बेचते पाये गये। वहीं अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर व मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को उचित मूल्य पर ही फल व सब्जियां बेचने व दुकानों पर भीड़ न लगाने के सख्त निर्देश दिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...