1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने की प्रदान की अनुमति

फर्रुखाबाद : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने की प्रदान की अनुमति

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी ने रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने की प्रदान की अनुमति

Reporter–Satish gupta

कोविड 19 लाॅक डाउन 4 के शासन एवं फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी द्वारा रोस्टर के हिसाब से नियत दिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए दुकानें खोलने की दुकानदारों को अनुमति प्रदान की गई है।

वहीं सैलून की दुकानें रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक खोलने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।

कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस जनित महामारी की रोकथाम व लाॅक डाउन 4 का अनुपालन कराने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में व्यापार मण्डल, किराना कमेटी एवं कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसियेशन के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई।

चर्चा के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दुकानों के खुलने व समय के बारे में चर्चा कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

यदि कोई ग्राहक बिना मास्क के उसकी दुकान पर आता है तो उसे वस्तु का विक्रय न किया जाए।
यदि किसी दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं किया जाता है तो वह दुकान तत्काल बन्द कर दी जाएगी तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं मण्डी समिति परिसर में थोक विक्रेताओ को प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक सब्जी बिक्री करने की अनुमति प्रदान की गई हैं।

यह निर्देशित किया गया है कि कोई भी मोटर साइकिल से बिना अनुमति या पास से घूमता हुआ नहीं होना चाहिए तथा लाॅक डाउन का कङाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...