1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: कायमगंज में जनता ने घण्टी,थाली व ताली बजाकर दिया सन्देश

फर्रुखाबाद: कायमगंज में जनता ने घण्टी,थाली व ताली बजाकर दिया सन्देश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: कायमगंज में जनता ने घण्टी,थाली व ताली बजाकर दिया सन्देश

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज में आज जनता कर्फ्यू के दौरान शाम के 5 बजते ही नगरवासियों द्वारा दरबाजों,बालकनी,छतों पर खङे होकर और सड़को पर निकलकर घन्टी,थाली व ताली बजाकर कोरोना वायरस की जंग में जुटे योद्धाओं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों।

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों,रेलवे,बस सेवा से जुड़े लोगों,सरकारी कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को सलाम कर व शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किया गया।

जनता कर्फ्यू के दौरान शाम बजते ही कायमगंज के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी 92 वर्षीय चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू,सत्यप्रकाश अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन डाॅ मिथिलेश अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल।

अंकित अग्रवाल,चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक दिलीप कुमार सक्सेना,मुख्य लेखाकार मेवालाल पासी सहित चीनी मिल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों,कायमगंज के विधायक अमर सिंह खटिक, चेयरमैन सुनील चक।

अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर सहित नगर व क्षेत्र के सभी नेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों व उत्साहित जनता द्वारा घण्टी,थाली व ताली बजाकर कोरोना वायरस की जंग में जुटे योद्धाओं कर्मकारों व जान जोखिम में डालकर जीवन देने वालों को सलाम कर व शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...