{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
कोविड -19 लाॅक डाउन के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप व एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती के निर्देशानुसार फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज तहसील के कोरोना योद्धा उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक अजय भदौरिया।
तहसीलदार राजेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ नगरवासियों व क्षेत्र वासियों से लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने व राजस्व कर्मचारियों द्वारा चिन्हित गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर खाद्यान्न सामग्री व प्रतिदिन लंच पैकेट उपलब्ध कराकर लगातार सेवायें प्रदान की जा रही हैं
कोरोना की जंग में पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ 24 घण्टे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
लाॅक डाउन के दौरान उक्त कोरोना योद्धाओं द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की अलीगंज नगर व क्षेत्र के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामों के लगभग सभी नेताओं, समाजसेवियों, नगर व क्षेत्र वासियों द्वारा मुक्त कण्ठ से सराहना की जा रही है।
लाॅक डाउन के दौरान कोरोना योद्धाओं की समाज सेवा को देखते हुए उनकी हौसलाअफजाई के लिए नगर व क्षेत्रवासियों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
अलीगंज नगर में पैदल भ्रमण कर लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के दौरान भाजपाइयों व नगरवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक अजय भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा सहित कोरोना योद्धाओं की टीम पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत कर उनका हौसलाअफजाई किया गया।
अलीगंज के मुख्य चौराहे पर कोरोना योद्धा उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक अजय भदौरिया, तहसीलदार राजेश कुमार,नायब तहसीलदार लक्ष्मी नरायन वाजपेयी व प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा को भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, महामंत्री आशीष राजपूत,उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सर्वेन्द्र राजपूत,शिवम, विक्रम,मनोज कुमार व राजीव सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालायें पहनाकर व शाल ओढाकर जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया।
वहीं उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि लाॅक डाउन के दौरान आप लोग घरों से बाहर न निकलें।
आप लोग घरों में रहकर स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग प्रदान करें।