शासन एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज में प्रतिबंधित पालीथिन एवं थर्माकोल सामग्री की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु नगरपालिका परिषद कायमगंज की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने पालिका के प्रधान लिपिक रामभवन यादव।
राजस्व निरीक्षक ललित कुमार, कर अधीक्षक हेमन्त सिंह, स्वास्थ्य एवं कर लिपिक विजय सिंह, अबिनेन्द्र कुमार जीतू , सफाई प्रभारी राम औतार एवं सफाई नायक विजेन्द्र सिंह, रवी कुमार , उपनिरीक्षक खेमपाल सिंह व मुख्य आरक्षी कौशल किशोर पाठक आदि के साथ कायमगंज के मोहल्ला सधवाङा स्थित आनन्द कुमार राजपूत के प्रतिष्ठान पर अचानक छापा मारी कर जांच-पड़ताल की गई।
छापामारी के दौरान मौके पर एक कुण्टल से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास, थर्माकोल के गिलास , प्लेट एवं पत्तल आदि प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई ।
छापे के दौरान बरामद की गई । बरामद की गई प्रतिबंधित सामग्री को अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर ने जब्त कर पालिका कर्मियों से ट्रेक्टर पर लदबाकर पालिका कार्यालय भेज दिया है।
अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री बेचने वालों के यहां अचानक की गई छापामारी से प्रतिबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हङकम्प मच गया है। वही अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर का कहना है कि प्रतिबंधित सामग्री बिक्रॆताओं के विरुद्ध छापा मारी की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
प्रतिबंधित सामग्री बिक्रॆताओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा । चाहे वह कितनी भी ऊंची पहुंच वाला क्यों न हो। छापामारी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री पाये जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।