1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : डीएम व एसपी ने कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय बरौन का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद : डीएम व एसपी ने कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय बरौन का किया निरीक्षण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : डीएम व एसपी ने कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय बरौन का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढती संख्या को लेकर जिला प्रशासन बेहद गम्भीर है।

कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढती संख्या के मद्देनजर फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय सीएचसी बरौन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि अब से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय बरौन में रिफर किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने वार्डों में तत्काल कूलर लगाने तथा अस्पताल में लगे वाटर आरओ की आज ही मरम्मत कराकर सक्रिय कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कोरोना पाॅजिटिव हेतु केतली की व्यवस्था करने तथा कोविड-19 एल-1 चिकित्सालय में भर्ती मरीजों हेतु बरौन सीएचसी में ही गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को स्वयं अपनी निगरानी में आज शाम तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...