1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

{फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज के तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा दिए गए 102 प्रार्थना पत्रों में से 8 प्रार्थना पत्रों का मोके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

समस्या सुनते जिलाधिकारी

बाकी बचे 94 प्रार्थना पत्रों को शीघ्र ही निस्तारण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सख्त निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद कायमगंज की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर की कार्य प्रणाली की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए कहा कि वह स्वयं ही निस्तारण आख्या को देखकर नगरपालिका से सम्बन्धित शिकायतों को अपलोड करायें।

फरियादी अपनी बात रखते हुए

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता पूर्ण ही आख्या लगाई जाए। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी सभी उच्चाधिकारी निस्तारण आख्या को स्वयं देखकर ही अपलोड करायें।

आईजीआरएस पोर्टल में नये बदलाव हुए हैं सभी अधिकारी नया शासनादेश डाउन लोड कर ध्यान से अध्ययन कर लें। नये शासनादेश में शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा गया है। अब शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं मानीटरिंग की जाएगी।

शिविर में आये हुए गणमान्य अधिकारी

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को शिकायत निस्तारण में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि थाना दिवस की शिकायतों पर दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर मौके पर निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।

सभी थाना प्रभारी शिकायत निस्तारण में सुधार लाकर गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी,तहसीलदार भूपाल सिंह,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता, सीएमओ डाॅ चन्द्र शेखर।

नगरपालिका के अधिकारी

डीएफओ पी के उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय,परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा जय विजय सिंह,बीएसए लाल जी यादव, डीआईओएस डा आदर्श कुमार त्रिपाठी, नगरपालिका कायमगंज की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर।

शमसाबाद के अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार,जिला आबकारी अधिकारी शरद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्या,आपूर्ति निरीक्षक हिमाचल यादव सहित जनपद के तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...