1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर लिया बोर्ड परीक्षा का जायजा

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर लिया बोर्ड परीक्षा का जायजा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पाली में चल रही परीक्षा के दौरान कायमगंज क्षेत्र के कृष्ण सहाय राष्ट्रीय इण्टर कालेज कम्पिल,रूपकिशोर इण्टर कालेज सिकन्दरपुर खास एवं कर्नल ब्रह्मानन्द इण्टर कालेज शुकरुल्लापुर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सभी परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति पूर्वक सकुशल नकल विहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होते मिलने पर जिलाधिकारी ने भारी प्रशन्नता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज शुकरुल्लापुर में बरामदे में बोर्ड परीक्षा चलती मिलने पर जिलाधिकारी ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा , किन मानकों पर बोर्ड परीक्षा हेतु उक्त परीक्षा केन्द्र बनाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी की वॉइस रिकॉर्डिंग सही न मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ही वाॅइस रिकार्डिंग ठीक कराने के केन्द्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, तहसीलदार भूपाल सिंह व स्टेनो नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...