1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : भाजपाइयों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया मुख्यमंत्री का 49 वां जन्मदिन

फर्रुखाबाद : भाजपाइयों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया मुख्यमंत्री का 49 वां जन्मदिन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : भाजपाइयों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया मुख्यमंत्री का 49 वां जन्मदिन

{ सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जौंरा स्थित एसडी ग्रीन सिटी कान्वेंट स्कूल में भाजपाइयों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का 49 वां जन्मदिन बङे ही उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर एसडी ग्रीन सिटी कान्वेंट स्कूल जौंरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि फर्रुखाबाद व कन्नौज के डाक अधीक्षक हरीशंकर लाल, विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र भान सिंह, स्कूल के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश दीक्षित,

प्रबन्धक के के दीक्षित, रजनेश दीक्षित, सौरभ दीक्षित , डाॅ गोपी किशन सक्सेना,राम औतार गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डाॅ अरशद मंसूरी व डाॅ चन्दन वोस आदि द्वारा केक काटकर व मास्क वितरित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के दीर्घायु होने की कामना की गई

कार्यक्रम के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधतंत्र व अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में सहजन के पौधे लगाकर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा अतिथियो को अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की डाॅ गोपी किशन सक्सेना द्वारा मशीन से थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...