बदायूं के बिल्सी में पिछले कई दिनों से यूरिया खाद ना आने के कारण किसान बेहद परेशान हैं. फसल यूरिया खाद की मांग कर रही है लेकिन बिल्सी में यूरिया खाद नहीं आ रही. जिससे किसान यूरिया खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. किसानों का आरोप है कि यहां प्रशासनिक अधिकारियों के चलते बिल्सी में यूरिया खाद नहीं आ रही और अगर प्रशासनिक अधिकारी चाहें तो बिल्सी में यूरिया खाद आएगा और हमें मिलेगा. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए बैठे हैं. उन्हें किसानों की परेशानी दिखाई नहीं देती. बता दें कि जिले में तेजतर्रार डीएम कुमार प्रशांत ने किसानों को यूरिया खाद मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके बिल्सी के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते बिल्सी में यूरिया खाद नहीं आ रही, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. वही प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को यूरिया खाद मुहैया कराने की पुरजोर कोशिश की है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आगे सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. वहीं किसानों की बाजरे और धान की फसलें खाद मांग रही हैं लेकिन बिल्सी में यूरिया खाद पिछले 15 दिनों से आई ही नहीं. किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए बैठे हैं और जिला अधिकारी के आदेश को ताक में रखकर किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं.