महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर हार का क्रम तोड़ना चाहेगी। चेन्नई ने उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार आगाज किया था।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशिरों में से एक धोनी की कप्तानी में यह टीम की रिकॉर्ड सौवीं जीत थी। उसके बाद टीम ने लगातार दोनों मैच हारे।
चेन्नई की टीम ऐसी है जो लीग चरण में मुश्किल से ही दबाव में आती है। मगर इस बार वाकई ये टीम दबाव में हैये टीम मुंबई से बिल्कुल अलग है, जिसका लगभग हर खिलाड़ी अपने दम पर टी-20 मैच जीतने की क्षमता रखता है।
बेशक इस मामले में चेन्नई की तुलना मुंबई से नहीं की जा सकती, लेकिन एक इकाई के तौर पर चेन्नई की टीम मैच विजेता है और इसके लिए उन्हें धौनी की जरूरत है।
हैदराबाद की टीम आखिरकार जीत दर्ज करने में सफल रही। उन्होंने दिल्ली की टीम को मात दी। वापसी से हैदराबाद की टीम कुछ बेहतर नजर आ रही है । हैदराबाद के पिछले मैच में हमने देखा कि अगर आप परफेक्ट जगह पर यॉर्कर डालते हैं तो बल्लेबाजों के पास आज भी इसका कोई जवाब नहीं है।
दूसरी तरफ डेविड वार्नर की हैदराबाद ने दो मैचों की हार के बाद जीत का स्वाद चखा है। केन विलियम्सन के आने से टीम मजबूत हुई है। टीम अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।