1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ा साउथ अफ्रीका टीम का कप्तानी पद

फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ा साउथ अफ्रीका टीम का कप्तानी पद

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सोमवार को साउथ अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट और टी-20 मैचों की कप्तानी से इस्तीफा दें दिया है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है।

https://www.instagram.com/p/BzoZimgnfGm/?utm_source=ig_web_copy_link

जिसके लिए डु प्लेसिस ने खुद को आराम दिया था। बता दें यह सीरीज अफ्रीका 1-2 से हार गई। उन्होनें टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को सौंप दी है।

डु प्लेसिस ने कहा कि, उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि साउथ अफ्रीका को नया युग शुरू करने में मदद मिले। डु प्लेसिस ने एक बयान में कहा, ‘मैं टेस्ट के शेष सीजन और टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की अगुआई करना काफी पसंद करता लेकिन कभी-कभी किसी लीडर का सबसे अहम गुण निःस्वार्थ होना होता है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं स्वस्थ, फिट, ऊर्जावान और प्रेरित हूं और निश्चित रूप से जब तक संभव हो सकेगा, टीम के लिए जीत में योगदान जारी रखूंगा।’ फाफ डु प्लेसिस ने अपने करियर में अफ्रीका के लिए अब तक 65 टेस्ट, 143 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...