फेसबुक का यह सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है जिसे सोशल मीडिया पर 160 से अधिक भाषाओं में मौजूद कंटेंट को यूजर्स की भाषा में अनुवाद करने के लिए तैयार किया गया है। फेसबुक के इस सॉफ्टवेयर का फायदा कंपनी के दो अरब से अधिक यूजर्स को होगा।
इस सॉफ्टवेयर को रिसर्च असिस्टेंट एंजेला फैन ने मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के लिए फेसबुक की रिसर्च टीम ने वर्षों काम किया है। फैन का दावा है कि यह नया टूल किसी भी दूसरे अनुवादक टूल से बेहतर है।
एंजेला फैन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब हम चाइनीज से फ्रेंच में अनुवाद करना चाहते हैं तो अधिकतर प्लेटफॉर्म पर हमें चाइनीज से अंग्रेजी और फिर अंग्रेजी से फ्रेंच में अनुवाद करना पड़ता है, क्योंकि अंग्रेजी ट्रेनिंग डाटा आसानी से मिल जाता है, जबकि हमारा मॉडल चाइनीज से सीधे फ्रेंच में अनुवाद करता है।
फेसबुक का कहना है कि वह हर रोज 20 अरब से अधिक अनुवाद करता है जो कि उसकी न्यूज फीड में दिखाई देते हैं। नए टूल से फेसबुक के अनुवाद में सटीकता आएगी। फेसबुक के इस नए टूल का नाम Facebook M2M-100 रखा गया है।