2022 तक हर घर को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी योगी सरकार ने कर ली है। इसी कड़ी में 3135 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन 28 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है।
आपको बता दे, 2017 से पूर्व प्रदेश में बिजली संकट गंभीर था। 4-5 वीआईपी जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन अब प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 22 से 24, तहसील मुख्यालयों को 20 से 21 और ग्रामीण क्षेत्रों को 17 से 18 घंटे बिजली मिल रही है।
28 नए उपकेंद्रों से चित्रकूट, महोबा, बलरामपुर , उन्नाव , लखनऊ , सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज , बलिया , गोरखपुर , बस्ती , फिरोजाबाद , कानपुर, मथुरा, आगरा , मेरठ , गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।
ज्ञात हो कि मऊ, शामली ,बरेली,लखीमपुर, लखनऊ, जौनपुर, बदायूं, गौतमबुद्धनगर में भी 1253.56 करोड़ रूपए की लागत से नए बिजली उपकेंद्र बनेंगे। आज सीएम योगी ने इनका शिलान्यास किया है।