इटावा: पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी की बाइक, तमंचा और चाकू समेत गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने यह बाइक कानपुर से चुराई थी।
बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर लखना तिराहे से थाना क्षेत्र के ही कोठी शेरपुर गांव के सोहित उर्फ साजन पुत्र नरेंद्र सिंह दोहरे और अजीज अली के दो पुत्रों सलमान उर्फ मुन्नू अली व अनीस उर्फ भोले अली को चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो चाकू व कारतूस के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि बरामद बाइक उन्होंने कानपुर नगर से चुराई थी। नंबर प्लेट बदलकर उसे वारदातों में इस्तेमाल करते थे। बकेवर थाना में इन पर पहले से मुकदमा दर्ज हैं।