इटावा : अभी तक सरकारी गेहूं खरीद केंद्र न खुलने से परेशान किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें कि, 15 अप्रैल से समूचे जनपद में सरकारी खरीद केंद्र खुल जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, प्रशासन ने इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इस साल टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसी के साथ खरीद केंद्र पर सभी को शारीरिक दूरी व अन्य नियमों का पालन करना होगा। जनपद में 2 लाख 85 हजार किसानों में अधिकतर लघुसीमांत किसान है जो फसल जल्दी बेचकर अपने परिवार की पूर्ति करके बोआई से लेकर कटाई-मड़ाई तक का खर्चा अदा करते हैं। वहीं, डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल से जनपद में 64 खरीद केंद्रों पर किसानों से 1925 रुपये प्रति क्विटल की दर से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी।