{एटा से रविकान्त की रिपोर्ट}
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा का है। जहा भूसा लोड करते समय कैंटर ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर स्थानीय लोगों ने दमकल को दी लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, तो वही ट्रक में आग लगने के बाद आग की चपेट में आसपास के खेत भी आ गए।
जिसके बाद फसल भी जलकर राख हो गई। आग लगने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया अगर सूत्रों की माने तो किसान का 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है, और किसान फसल बेचकर अपनी बेटी की शादी करना चाहता था बेटी के हाथों की मेहंदी सुनी रह गई और पिता के अरमान पर पानी फिर गया, यह भी एक कहीं कुदरत के कहर से कम नहीं है।
जबकि पूरी तरीके से ट्रक भी जलकर राख हो चुका है, तो वही कंडक्टर और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने सीएचसी जलेसर में ट्रक चालक को भर्ती करा दिया है, पूरी घटना थाना जलेसर क्षेत्र के रेजुआ गांव का है।