मुंबई : 73 वें एमी अवॉर्ड्स 2021 (Emmy awards 2021) का ऐलान कर दिया गया है। इसमें ‘द क्राउन’ को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, इनमें उसने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया। वहीं द क्राउन मे बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते। इसके अलावा बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड द क्राउन के नाम रहा। टेड लास्सो को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस साल के इवेंट में इस शो ने कमाल कर दिया।
आपको बता दें कि पिछले साल इन अवार्ड्स को वर्चुअली आयोजित किया गया था। लेकिन इस बार एक शानदार सेलिब्रेशन के बीच सितारों को ये अवार्ड्स दिए गए। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से इस बार शो का वेन्यू आउटडोर रखा गया था और अवार्ड शो में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाना भी जरूरी रहा। एमी अवार्ड्स (Emmy awards 2021) के शुरुआती विनर्स में टेड लासो (Ted Lasso), मेयर ऑफ ईस्टटाउन (Mare of Easttown) जैसे शो रहे। आपको बताते हैं कि आखिर इस बार किस किसकी झोली में ट्रॉफी आई है।
एमी अवॉर्ड्स विनर्स 2021 (Emmy awards 2021) :-
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज : हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज : ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : जुलिएन्ने निकोलसन (Mare of Easttown)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : इवन पीटर्स (Mare of Easttown)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज : पीटर मॉर्गन (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज : जेस्सिकाा होब्स (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज : गिलियन एंडरसन (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज : टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) : जीन स्मार्ट
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) : जेसन सुडेकिस
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज : लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज : लूसिया (हैक्स)
राइटिंग कॉमेडी सीरीज : हैक्स
वैराइटी टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर
टेलीविजन मूवी : डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर
एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। पिछले कुछ सालों से इस शो को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड्स जितना ही सम्मान दिया जा रहा है।