1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फल वितरण के दौरान महज 2 केले और 1 सेब बांटने के लिए दर्जनभर सपा नेताओं की फौज फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ी

फल वितरण के दौरान महज 2 केले और 1 सेब बांटने के लिए दर्जनभर सपा नेताओं की फौज फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फल वितरण के दौरान महज 2 केले और 1 सेब बांटने के लिए दर्जनभर सपा नेताओं की फौज फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ी

हरदोईः समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा व मुलायम यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर महिला जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया।

फल वितरण के दौरान महज 2 केले और 1 सेब बांटने के लिए दर्जनभर सपा नेताओं की फौज फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ी।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा ने कहा कि नेता जी सर्व समाज के एकमात्र नेता है। उन्होंने सर्व समाज के लोगों को एक धागे में पिरोकर उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास किया।

उन्होंने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से 2022 में समाजवादी सरकार बनेगी। कई और नेताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें।

इस मौके पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश पाल, अवनीश पांडेय, प्रमोद कश्यप, पंकज यादव, धर्मेंद्र यादव दीपू, अंकित सिंह, राजवर्धन सिंह यादव, उमेश शर्मा, सुधीर यादव, शाहिद, सोनू गुप्ता, हरिओम यादव, चन्द्रशेखर पाल, अंकित पांडेय, अभिषेक यादव, प्रशांत यादव, हिमांशु यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...