{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई अब सीधे दूरदर्शन के माध्यम से की जाएगी. हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए कक्षाओं का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।
इस प्रक्रिया के जरिये विद्यार्थी घर बैठे ही दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देखकर अपनी क्लासेस अटेंड कर सकेंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने इस बारे में निर्देश दे दिया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है, और जल्द ही ये क्लासेज शुरू कर दी जायेगी।
उत्तर प्रदेश के लिए लखनऊ के निशातगंज में एसआईईटी के ऑफिस में इसके लिए लेक्चर की रिकॉर्डिंग की जाएगी.
इस काम के लिए राजधानी में दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पर अच्छी कमान और जानकारी रखने वाले राजकीय कॉलेज और निजी विद्यालयों के शिक्षकों को तलाश किया जा रहा है।