1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. कोरोना के ग्रहण से चारधाम पर निर्भर रहने वाले लोगों पर छाने लगा आजीविका का संकट

कोरोना के ग्रहण से चारधाम पर निर्भर रहने वाले लोगों पर छाने लगा आजीविका का संकट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के ग्रहण से चारधाम पर निर्भर रहने वाले लोगों पर छाने लगा आजीविका का संकट

{ ऋषिकेश से अमित सिंह कंडियाल की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस के प्रभाव से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। जिस तरह कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आ रहे है , उससे सम्भावना नजर आ रही है कि उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा भी अच्छी गति नहीं पकड़ पाएगी।

बता दें उत्तराखंड का पर्यटन चारधाम यात्रा पर निर्भर है। वहीं चारधाम यात्रा के शुरू होने पर कोरोना का ग्रहण यात्रा के शुरुआत पर लगने से यात्रा पर निर्भर लोगों की दिक्कतें बड़ा सकता है।

वहीं उत्तराखंड परिवहन महासंघ के ऋषिकेश शाखा के लोगों का कहना है कि यात्रा मई में शुरू होगी तो यात्रा का जोर पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है ।

यात्रा सितंबर माह में थोड़ी बहुत चल सकती है , हालांकि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक बयान जारी किया है कि केंद्र के निर्देशानुसार ही यात्रा का संचालन शुरू किया जाएगा , लेकिन कोरोना के ग्रहण से लोग सहमे नजर आ रहे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...