1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. डोनाल्ड ट्रंप को झटका- TikTok को ऐप स्टोर पर बैन करने के आदेश पर कोर्ट की रोक

डोनाल्ड ट्रंप को झटका- TikTok को ऐप स्टोर पर बैन करने के आदेश पर कोर्ट की रोक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप को झटका- TikTok को ऐप स्टोर पर बैन करने के आदेश पर कोर्ट की रोक

चीनी ऐप टिकटॉक को लेकर दुनिया के कई देशों में संदेह रहा है। भारत ने पहले ही इसे बैन कर दिया है और अमेरिका ने भी ऐसा ही किया था। लेकिन अब ट्रंप का फैसला कोर्ट ने पलट दिया है। अमेरिका की एक अदालत ने बैन के फैसले पर रोक लगा दी है।

दरअसल अमेरिका ने डाटा सुरक्षा की चिंता जताते हुए कई ऐप्स पर बैन का विचार किया था। हालांकि इस बीच अमेरिका की कई कंपनियां टिकटॉक को खरीदने की ओर कदम बढ़ा चुकी थीं, जिसे सरकार ने मंजूरी दी थी।

ट्रंप के बैन की घोषणा के बाद 28 सितंबर से टिकटॉक के डाउनलॉड होने पर रोक लगनी थी, लेकिन अब कोर्ट के फैसले से ये साफ हो गया कि अमेरिका में टिकटॉक को डाउनलोड करना जारी रहेगा और पुराना टिकटॉक भी चलता रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...