{ मनीष की रिपोर्ट }
बहराइच में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए शासन काफी सजग हो गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित देवीपाटन मंडल परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी नरेंद्र पांडे ने आज बहराइच के क्वारेंन्टीन सेंटरों और कम्युनिटी किचनों का निरीक्षण किया।
जहां पर काफी अनियमितता देखने को मिली जिसको देखकर नोडल अधिकारी नरेंद्र पांडे ने बहराइच के एसडीएम सदर रामचंद्र यादव व महसी के तहसीलदार राजेश चौधरी को जमकर फटकार लगाई।
साथ ही साफ सफाई व खाने की गुणवत्ता में जो भी कमियां मिली उसके लिए काफी नाराजगी जताते हुए उसको सही करने के निर्देश दिए हैं।
जांच में किसी भी डॉक्टर के पास एप्रेन ना होने पर भी नोडल अधिकारी ने काफी नाराजगी जताई। बहराइच के संजीवनी कालेज में बनाए गए कम्युनिटी किचन में काफी झाड़ियां और बजबजाती नालियां देखकर वह बिफर पड़े और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
यही हाल बहराइच के किसान डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का भी था वहां पर भी डॉक्टर एप्रेन नहीं पहन रखे थे और लंच पैकेट गुणवत्ता हीन थे जिनको देखकर नोडल अधिकारी ने सख्ती से इसमें सुधार लाने की हिदायत दी है।