कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध ढंग से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। इस वर्ष परीक्षाएं समय से खत्म हो गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण मूल्यांकन देरी से हो पाया।
बोर्ड परीक्षा के लिए 56.11 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। करीब 51 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च को खत्म हुई थीं। वहीं इंटमीडिएट की परीक्षाओं में महज 15 दिन लगे थे।
ज्ञात हो, 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू ही हुआ था लेकिन 18 मार्च को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे रोक दिया गया था।