1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मियो का प्रदेशभर में प्रदर्शन

निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मियो का प्रदेशभर में प्रदर्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मियो का प्रदेशभर में प्रदर्शन

केंद्र व प्रदेश सरकार 5 जून को इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 पास करने जा रही है। इसके विरोध में विद्युत विभाग के कर्मी प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया हैं।

इसी के मद्देनजर राजधानी के हज़रतगंज स्थित शक्ति भवन पर यूपी राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए यूपी राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को लाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है।

जिससे कि विद्युत विभाग को निजीकरण कर दिया जाएगा और इस बिल के क़ानून बन जाने के बाद पावर सेक्टर पूरी तरह निजी हाथों में चला जायेगा।

जिसका उपभोक्ताओं के साथ साथ सबसे अधिक नुकसान बिजली कर्मचारियों और अभियंताओ को उठाना होगा, वहीं कहा कि इसी के विरोध में आज प्रदेश में काली पट्टी बाँधकर विरोध दर्ज किया गया।

सरकार से हम सभी की मांग है कि इस बिल को पास नहीं किया जाय जिससे कि आने वाले समय में विभाग के लोग उत्पीड़िन और बेरोजगारी के शिकार न हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...